Thursday, December 1, 2011

Sach

सच 


सच जो भी हो

अब मान लेने में हर्ज़ ही क्या है

कि हम इंसानी दुनिया के तकनीकी विशेषज्ञ हो गए हैं

भले ही हम नए हैं

लेकिन हम जानते हैं

ये सिर्फ विशेषज्ञों का ही दौर है

जिनकी तकनीक में बोए कोई और

काटे कोई और है.

(C) रुपेश कश्यप  

No comments: