Friday, November 7, 2008

किताबें

1.


मैं जानता हूँ

मैं तनहा नही मर सकता

कुछ किताबें मेरे साथ रहेंगी तब भी...



2.


मेरे कई जानने वाले हैं


मेरे कई दोस्त हैं


जो वक्त की अलग अलग दोपहरी में


कभी बरगद बने, कभी नीम और कभी बबूल


मेरा एक और दोस्त है


जो वक्त की अलग अलग दोपहरी में भी


हमेशा दोस्त बना रहा


मैं उससे वादा कर आया हूँ


मैं उससे धुप में कभी नहीं कतराउंगा

3.


मैं जब भी किताबें खरीदता हूँ


मुझे महसूस होता है की


मैं दुनिया का सबसे आमिर आदमी हूँ














No comments: