किसने कहा की
मेरा शहर रोमांटिक नहीं है
किसने कहा ये?
क्या उसे नहीं मालुम की
इस शहर के कई घरों में अब भी
मिडल क्लास मूल्य
८ बाई ८ नैतिकता की खिड़की से बाहर
निकलने को फद्फदाती हैं
और पुरानी टैक्सी के पीछे वाली सीट पे
बैठे बैठे दुनिया जहान के वादे दुहराती हैं
अरे इस शहर में
रोमांस समुन्दर की तरह उफान मरता है
यों ही नहीं, बैंड स्टैंड पे शहर का बी एम सी तान मरता है
No comments:
Post a Comment